Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

मनेरा के मैदान में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में सात दिवसीय खेल प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ।

उत्तरकाशी /अरविन्द थपलियाल।जिला युवा कल्याण विभाग उत्तरकाशी के तत्वधान में खेल मैदान मनेरा में आयोजित सात दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का सोमवार को मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चैहान एवं जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला तथा मुख्य विकास अधिकारी जय किशन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर व मां सरस्वती के चित्र का अनावरण करते हुये शुभांरम्भ किया गया। युवा कल्याण एवं प्रा0र0दल विभाग के वाद्य यन्त्रों की सुन्दर मधुर धुनों के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर पहाड़ की पौराणिक सांस्कृतिक का स्कूली बच्चों ने विभिन्न माध्यमों से गीत व नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति प्रस्तुत की । इस मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का बैच अंलकरण किया गया साथ ही शाॅल तथा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।

खेल महाकुम्भ में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक श्री चैहान ने कहा कि खेल विधायें प्रत्येक खिलाड़ी को जहां उत्साह पूर्वक खेलने के लिये प्रेरित करती है। वहीं न्याय पंचायत स्तर से ब्लाक ओर ब्लाक से जनपद स्तर का नाम प्रदेश व देश में रोशन करने के लिये प्रतिभागी पूरे जोश व दमखम के साथ प्रतियोगिता में भाग लेते है। हमारी सरकार खेलों के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर यह आयोजन समय-समय पर करवाती आ रही है। इन आयोजनों के माध्यम से प्रतिभागियों के अन्दर छिपी प्रतिभा उजागर हो यही संन्देश यह खेल विधायें प्रदर्शित करती है। मैं प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं कामना प्रदान करता हूं।

तत्पश्चात जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने भी अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों को शुभाशीष प्रदान करते हुये कहा कि खेलों के माध्यम से जहां खिलाड़ियों का बौद्विक व सर्वांणिक विकास होता है। वहीं खेल अनेक माध्यमों से हमें अनुशासन में रखना भी सीखता है। सभी खिलाड़ी उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें एवं जनपद का नाम प्रदेश स्तर रोशन करें।

बता दें कि जनपदीय खेल महाकुम्भ में जनपद के 06 विकास खण्डों से आये बालक व बालिका वर्ग के अण्डर-14,17 व 19 के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। आज अण्डर -14 ,17 व 19 बालक व बालिका वर्ग के एथलेटिक्स एवं अण्डर -17 बालक-बालिका वर्ग की खो-खो, कबड्डी एवं बाॅलीबाल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी । सात दिनों तक चलने जनपदीय खेल महाकुम्भ में एथलेटिक्स, लम्बी कूद,ऊंची कूद, बाॅलीबाल, फुटबाल, कबड्डी,ताईक्वांडों, कराटे, जूडो, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, बास्केटबाॅल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री विजय प्रताप भण्डारी ने जानकारी देते हुये बताया कि यह प्रतियोगिताएं न्याय पंचायत स्तर से शुरू होकर ब्लाक स्तर से प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी वर्तमान में जनपद स्तर पर प्रतिभाग कर रहे है। जनपद में प्रथम स्थान पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेगें। उन्होनें सभी प्रतिभागियों को अनुशासन से खेलने को लेकर कहा ।
800 मी0 दौड़ बालक वर्ग में नौगांव ब्लाक के रोहित नेगी प्रथम, द्वितीय भटवाड़ी ब्लाक के राहुल राणा व तृतीय स्थान पर चिन्यालीसौड़ के आर्यन सिंह रहे। 800 बालिका वर्ग में डुण्डा ब्लाक की दीया राणा प्रथम , द्वितीय स्थान पर नौगांव ब्लाक की हिमानी व तृतीय स्थान पर चिन्यालीसौड़ ब्लाक की सावित्री रावत रही। वहीं कबड्डी अण्डर- 17 बालक वर्ग में पुरोला ब्लाक ने चि0सौ0 ब्लाक को 17-16 अंकों से पराजित कर सेमिफाइनल के लिये जगह बनायी।

इस मौके पर लोकेन्द्र सिंह बिष्ट,प्रदेश संयोजक गंगा विचार मंच, महावीर सिंह चौहान,पूर्व सभासंद नगर पालिका उत्तरकाशी,श्यालिकराम भट्ट, ग्राम प्रधान चामकोट,मनोज चैहान,बिरेन्द्र ंिसह, चन्दन सिंह राणा, भागीरथी मण्डन अध्यक्ष, विनोद चौहान, सुकेश नौटियाल,मनमोहन गुसाई,गजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह चैहान, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, भटवाडी, प्रवेश चन्द्र पैन्यूली, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चिन्यालीसौड मानेन्द्र सिंह राणा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नौगांव,लोकेन्द्र सिंह नगी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पुरोला/मोरी प्रकाश भंडारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डुण्डा संदीप राणा, धनेश्वर रावत, जयदेव सिंह चौहान, महादेव गुसाई, गजेन्द्र सिंह राणा, अजय नौटियाल, राजराम भट्ट, सुशील गुसाई, उत्तम नेगी, शूरवीर सिंह मार्तोलिया, शूरवीर सिंह पडियार, सोबन सिंह राणा, पूरण सिंह नेगी, हसीम बैग,रीन गुनसोला, गीता भारती, शुकरदेई, दिलप्रीत आदि मौजूद थे।

Related posts

उत्तरकाशी:नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

बिरजा इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के 55 वें स्थापना दिवस पर रही धूम,पढ़े खबर….

Team Yamunotri Express

भाजपा मिशन 400पार पर कर रही धरातल पर काम: केदार सिंह रावत

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page