उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने निर्माणधीन तिलोथ पुल का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
तिलोथ निर्माणधीन पुल का शुक्रवार सांय को स्थलीय निरीक्षण करने के दौरान पैदल आवागमन हेतु सुचारू करने के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं के सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए कि इस माह के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण कर वाहनों के आवगमन के लिए खोल दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि ई०रजनीश कुमार,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल मौजूद रहे।