उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जनपद के समस्त नगर पालिका एवं पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त पालिकाओं एवं पंचायतों में भवनों का सर्वेक्षण कर फोटो सहित एक सप्ताह के अन्तर्गत रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ ही पर्यावरण संरक्षण/संवर्द्धन,जल संरक्षण तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा की जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने पालिका क्षेत्रों में बने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर उनकी वर्तमान स्थिति को बेहतर कर फोटो प्रस्तुत करें एवं सभी पालिकाएं क्षेत्र में दो से तीन सार्वजनिक संस्थानों को चिन्हित कर स्वच्छता संबंधित वॉल पेंटिंग बनाकर जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। पालिका क्षेत्रान्तर्गत वर्तमान में गतिमान विकास संबंधित कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में ईओ नगर पालिका बड़ाहाट शिवकुमार चौहान, ईओ नौगांव कुलदीप सिंह चौहान, ईओ पुरोला हर्षवर्द्धन सिंह रावत,सीएमएम उत्तरकाशी जगदीश रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।