Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19पुलिस के अधिकारी हुये सम्मानित।

उत्तरकाशी/उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में बेहतर कार्य करने वाले 19 अधिकारी/कर्मगणों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित तथा रेस्क्यू कार्य से जुडे सभी जवानों को सुरक्षित रेस्क्यू के लिए दी गयी बधाई।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी ने आज को पुलिस लाईन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कान्फ्रेंस हॉल में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी*श ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। *शविगत माह सिलक्यारा टनल में हुये हादसे में टनल के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में पुलिस की टीमों द्वारा किये गये बेहतर कार्य के लिए सभी का हौसला अफजाई कर बधाई दी गयी और भविष्य में ऐसे आपदाओं से निपटने के लिए सभी को तत्पर रहने हेतु बताया गया। एस0पी0 ने बताया गया कि सिलक्यारा टनल रेस्क्यू के दौरान पुलिस द्वारा सभी चुनौतियों को बखूबी निभाया गया चाहे वो कम्युनिकेशन हो या फोर्स मैनेजमेन्ट हो, लॉ एण्ड ऑर्डर मेन्टेन करना हो, यातायात प्रबन्धन हो या फिर वीआईपी मूवमेंट हो, हमारी पुलिस टीम द्वारा सभी पहलूओं पर बहुत अच्छा काम किया गया इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। इस दौरान एस0पी0 सर् द्वारा सिलक्यारा टनल रेस्क्यू में बेहतर कार्य करने वाले निम्नलिखित अधिकारी/कर्मगणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
1- श्री जनक सिंह पंवार प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन
2- श्री प्रमोद उनियान- प्रभारी निरीक्षक धरासू
3- श्री संतोष कुंवर- प्रभारी निरीक्षक बडकोट
4- श्री दिनेश कुमार- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
5- उ0नि0 गम्भीर तोमर- चौकी प्रभारी गेंवला
6- उ0नि0 दिलमोहन बिष्ट
7- उ0नि0 रणवीर सिंह
8- म0उ0नि0 हिमानी पंवार
9- उ0नि0यातायात – विरेन्द्र सिंह
10- उ0नि0 वाचस्पति सेमवाल
11- उ0नि0 कोमल रावत
12- अ0उ0नि0 बिशन लाल
13- अ0उ0नि0 विक्रम सिंह
14- हे0कानि0 प्रदीप सिंह
15- हे0कानि0 सुरेश सिंह
16- कानि0 पूरन सिंह
17- कानि0 रोशन तोमर
18- अ0उ0नि0 दूरसंचार-अकरम अंसारी
19- उ0नि0 अभिसूचना- विशेष कुमार

इसके अतिरिक्त IFMS पोर्टल पर सभी को तुरन्त ACR अपडेट करने की सख्त हिदायत दी गयी, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः2025*के अन्तर्गत नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर जानकारी जुटाते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी को कडे कदम उठाने,निरोधात्मक कार्यवाही करने, सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने वालों की लगातार निगरानी करते हुये उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु यातायात पुलिस व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ड्रंक एण्ड ड्राईव, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, सम्मन, वारण्ट व अहकामातों का गुणदोष के आधार पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये। थाने पर लम्बित NDPS Act एवं अन्य मुकदमों से सम्बन्धित मालों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, निरीक्षक एल0आई0यू0 बृजमोहन गुंसाई सहित सभी थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारियों/कर्मचारीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी एवं बडकोट सर्किल के थानों द्वारा सम्मेलन/मीटिंग में ऑनलाईन प्रतिभाग किया गया।

Related posts

लोगों का जीवन बचाने के लिए करें रक्तदान: बाबा आलोक गिरी

admin

उत्तरकाशी:जनपद में एक वर्ष के अंतर्गत 2758 प्रसूताएं लाभान्वित हुई हैं ईजा-बोई(माँ)शगुन योजना से:-डॉ पंवार

admin

नगर निकायों में ठंड से बचने के लिये हुई अलाव की व्यवस्था।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page