बड़कोट /अरविन्द थपलियाल।तहसील दिवस पर बड़कोट तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी बड़कोट के प्रतिनिधि के द्वारा जिलाधिकारी उत्तरकाशी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पाली से जानकीचट्टी तक बदहाल स्थिति को बेहतर बनाने और गढ़ा मुक्त करने , बड़कोट दुबाटा से राडी टॉप रोड की दयनीय स्थिति को दुरूस्त करने और तहसील क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली सभी PWD और PMGSY की सड़कों को गड्ढा मुक्त और डामरीकरण करने का आग्रह किया गया ,
जिकाधिकारी से आग्रह किया गया है कि बेहतर गुणवत्ता के साथ सड़कों को दुरूस्त किया जाए, और माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश का पालन किया जाए, और यदि 10 दिन के अंतर्गत सड़कों को गड्ढा मुक्त और दुरुस्त नहीं किया गया तो स्थानीय जनता के साथ संबंधित विभागों में तालाबंदी और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में महाबीर पंवार माही, अजय रावत अध्यक्ष सहकारी समिति बड़कोट, भगवती प्रसाद बिजलवान , शिशुपाल राणा रोहन चौहान , अजय चौहान , वीरपाल नेगी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।