बड़कोट/सुरेश चंद्र रमोला।सिलक्यारा टनल से सकुशल निकले मजदूरों के लिए बौखनाग की भविष्यवाणी सिद्ध हुई तो सबने बौख देवता का शुक्रिया अदा किया पूर्व में जब देवता के थान में कंपनी के अधिकारी गये तो देवता ने कहा था कि सबके सही सलामत निकल जाने के बाद मेरे दरवार मे हाजरी लगाना। आज इसी संकल्प के साथ नवयुगा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश पंवार ने दोबारा आदेश के मुताबिक देवता के दरवार मे हाजरी लगाई और देवता ने वायदे के मुताबिक सभी श्रमिकों को तीन दिन में बाहर निकाला इसके उन्होंने बौख नागराजा का धन्यवाद ज्ञापित किया और अपने को देवता के प्रति समर्पित किया।देवता संजय माली पर अवतरित होते हुये देवता ने कहा कि बौखनाग धाम टापू का सौन्दर्य करवाओ ताकि गंगा और यमुना दोनों घाटियों में मेरी नज़र बनी रहे और मैं उनका सरताज बना रहूं। देवता ने कहा कि टनल के दोनों किनारों पर मेरे मंदिर बनाओ और प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिरों को मेरे भक्तों के लिए खोल दो। देवता ने कहा कि जब तक इन मंदिरों का कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता तब तक सुंरग निर्माण का कार्य भी दोबारा शुरू न करें अन्यथा ये शुभ नहीं होंगा। ग्रामीणों के समक्ष नागराज के दिये दिशा निर्देशों का संकल्प लेकर कंपनी ने इस दिशा में कार्य करने का प्रारुप तैयार करना शुरू कर दिया है। पीएम ने बताया कि सीघ्र ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा और उसके बाद ही सुंरग में काम शुरू होगा। 41 श्रमिकों के सुरक्षित निकले जाने के बौखनाग देवता के प्रति लोगों की आस्था अधिक बढ़ी है और सभी की जुवां पर बौखनाग देवता हैं। फिलहाल सिलक्यारा में सन्नाटा है और दोबारा से टनल निर्माण के काम शुरू होने की सभी को इंतजार है।