Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी

पांच वर्ष के कार्यकाल में नगर पालिका क्षेत्र में ऐतिहासिक एवं उल्लेखनीय विकास के कार्य हुये- अनुपमा

अरविंद थपलियाल

बड़कोट। बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने कहा है कि उनके पांच वर्ष के कार्यकाल में नगर पालिका क्षेत्र में ऐतिहासिक एवं उल्लेखनीय विकास के कार्य हुये हैं। विकास और निर्माण कार्यों की रोशनी से नगर क्षेत्र जगमगाया है। वहीं उनके अथक प्रयासों से 75 नाली भूमि नगर पालिका के नाम कराई गई है, पालिका को इस भूमि के मिलने से कई महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न किए गए हैं। उन्होंने नगर में आवंटित दुकानों को लेकर फैलाये अफवा को निराधार बताया।

नगर पालिका सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने कहा कि नगर क्षेत्र में खेल मैदान का अभाव था, जिसके लिए उन्होंने बड़कोट गांव रामलीला मैदान के पास 40 नाली भूमि पालिका के नमा कराकर 120 मीटर लंबा और 100 मीटर चौड़ा बहुद्देश्यीय खेल मैदान तैयार किया है। उन्होंने अपने महत्वपूर्ण कार्यों की जानकती देते हुए आगे बताया कि आवारा पशुओं के लिए गोसदन के लिए 6 नाली भूमि पालिका के नाम कराकर गो सदन का निर्माण करवाया गया। वर्तमान में यहां 50 से अधिक गाय व अन्य मवेशियों का बोर्ड फंड से पालन-पोषण किया जा रहा है। पर्यावरण मित्रों के लिए आवासीय भवन हेतु 7 नाली भूमि तिलाड़ी रोड़ के ऊपर पालिका के नाम कराई गई। वार्ड नम्बर 7 के ग्राम चक्रगाव में गांव के बीचोबीच सड़क मार्ग का निर्माण, नगर के विभिन्न वार्डो में नालों एवं सड़कों के किनारे करीब तीन किलोमीटर की सुरक्षा जाली लगाने का कार्य किया, जिससे नगर क्षेत्र में बने सुसाइड प्वाइंट और लवर प्वाइंट बन्द हो सके हैं। नगर के कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए 20 नाली भी पालिका के नाम कराकर कूड़े का विधिवत निस्तारण हो रहा है।
पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत नगर क्षेत्र में हुए विकास कार्यों में सहयोग के लिए राज्य सरकार का भी आभार जताया तथा कहा कि प्रदेश सरकार का इन पांच सालों में उन्हें पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि वह आगे चुनाव नहीं लड़ेंगी, जबकि जन सेवा आगे भी निरंतर करती रहेंगी। नगर वासियों का भी सहयोग के लिए आभार जताया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मोहन गौड़, सफाई निरीक्षक जयनंद सेमवाल, समाजसेवी जयेंद्र सिंह रावत, सभासद त्रेपन असवाल, संजय अग्रवाल, अर्जुन रावत आदि पालिका के के कर्मचारी मौजूद रहे।

टीम यमुनोत्री express

Related posts

उत्तरकाशी:उपवा के तत्वावधान में पुलिस परिवार की महिलाओं को दिया गया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

admin

ब्रेकिंग।ऋषिकेश में शराब माफिया के पत्रकार पर हुये हमले से जागा प्रशासन आबकारी विभाग को छापेमारी के दिये निर्देश और उत्तरकाशी डीएम के निर्देश पर शराब की दुकानों पर छापेमारी… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

देश का भविष्य: इंटर कालेज के छात्र – छात्राएं जो हाईटेक शिक्षा के वजाय खुले आसमान के नीचे 4 से 5 डिग्री तापमान पर जमीन पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर …पढ़े पूरी खबर

admin

You cannot copy content of this page