यमुनोत्री express ब्यूरो
कर्णप्रयाग /चमोली
डां० शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के एनसीसी कैडेट द्वारा सहयोगी एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ० वाई०सी० नैनवाल के दिशा निर्देशन में धूमधाम से एनसीसी का 75 वा स्थापना दिवस मनाय। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के०एल०तलवाड़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के कैडेटों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में साक्षी खंडूड़ी प्रथम स्थान पर रही सानिया द्वितीय स्थान पर रही । अनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में नेहा एवं कशिश ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, साक्षी खंडूरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा अमीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ड्रिल प्रतियोगिता में कुमारी याशी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। साहिल नेगी द्वितीय स्थान पर रहे जबकि सविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉक्टर के० एल०तलवाड़ ने इस अवसर पर कहा कि एनसीसी के माध्यम से महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं । जब भी किसी आपदा से राष्ट्र लड़ता है तो एनसीसी के कैडेट बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। एनसीसी के सहयोगी एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ० वाई० सी० नैनवाल ने इस अवसर पर कहा कि एनसीसी के माध्यम से छात्र-छात्राओं में अनुशासन,नेतृत्व क्षमता एवं देश प्रेम की भावना को आत्मसात करने का अवसर प्राप्त होता है।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।