जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
यहां जिला मुख्यालय में एसडीआरएफ ने एक अज्ञात शव बरामद किया है !प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को एसडीआरएफ को जनपद नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी से सूचना प्राप्त हुई कि जोशियाडा बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त शव को रोप की सहायता से बैराज से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया!
बरामद शव एक पुरुष का है, जिसकी शिनाख़्त अभी नही हो पाई। संबधित थाने द्वारा शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।पुलिस के अनुसार बरामद शव काफी पुराना व पोस्टमार्डम किया हुआ है, सम्भवतः दाह संस्कार करते समय नदी के बहाव में बहकर बैराज तक आ गया !