डामटा।
सेवा भारती के जिला अध्यक्ष शांन्ति प्रसाद सेमवाल की अध्यक्षता में डामटा में स्वामी विवेकानंद बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान व मुख्य वक्ता के रूप में देहरादून विभाग के सह विभाग मंत्री सेवा भारती आचार्य लोकेश बडोनी मधुर जी उपस्थित थे, अपने सम्बोधन में आचार्य मधुर जी ने कहा सेवा भारती बाल संस्कार केन्द्रो के माध्यम वंचित अपेक्षित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाकर समरसता व राष्ट्रहित से देश भक्ति का भाव जगाना सेवा भारती का उद्देश्य है उन्होंने कहा धर्मान्तरण, विदेशी घुसपैठ को रोकने के लिए धार्मिक संरक्षण प्रदान करना हिन्दू श्रद्धा केन्द्रो के माध्यम से संस्कारी बनाकर भारत के गौरवशाली इतिहास को पुनः प्रतिष्ठित करना सेवा भारती का उद्देश्य है यमुना घाटी में चल रहे हैं सेवा कार्यों के बारे में उन्होंने जानकारी दी । मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान ने कहा कि संस्कार के माध्यम से सामाजिक समरसता का भाव जगेगा और उन्होंने सेवा भारती के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन खण्ड कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डामटा दिनेश पंवार, जबकि कार्यक्रम में सुनील भण्डारी,गढवाल सह संयोजक ओ,बी,सी, मोर्चा भाजपा, शिक्षिका आशा पंवार,श्रीमति ऋषिका पंवार, श्रीमती सुचिता देवी आदि उपस्थित थे।
टीम यमुनोत्री Express