जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की कथनौर रेंज में वन विभाग के कर्मियों द्वारा की गई छापेमारी में उन्नीस नग अवैध देवदार के बरामद किये गये, वन विभाग ने आरोपी ब्यक्ति के विरुद्ध वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि आरोपी ब्यक्ति फऱार है !रेंज कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की प्रभागीय वनाधिकारी डॉ अभिलाषा सिंह के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने कुथनौर रेंज के अंतर्गत ग्राम किमडार (बडियाड़ )में अवैध वन सम्पदा के विरुद्ध छापेमारी व चेकिंग की, चेकिंग के दौरान देवेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह रावत ग्राम किमडार पो सरनौल के घर से उन्नीस नग अवैध देवदार की लकड़ी के बरामद किये गये !बरामदगी के समय आरोपी ब्यक्ति घर से नदारद मिला, उक्त ब्यक्ति के विरुद्ध वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि लकड़ी के नगों को जब्त कर सीज कर दिया गया है !वन विभाग की टीम में रेंज अधिकारी, शिव प्रसाद गैरोला, सुभाष चंद्र घिल्डियाल, क्यू आर टी टीम लीडर शेखर राणा, वन दरोगा जयदेव रावत, श्रीमती सुनीता चौहान, विजलिया, भगवान सिंह राणा, अतोल चौहान, जयदेव सरपाल(ना पु ), वन वीट अधिकारी सुनील गुंसाई, कपिल, धनपाल, ममराज, कु नीरज व दिनराज सहित अन्य वनकर्मी शामिल थे !