जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
राजकीय पालीटेक्निक उत्तरकाशी द्वारा मनेरा स्टेडियम में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आज विधिवत समापन हो गया ।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती बबिता बिष्ट व संस्था के प्राचार्य प्रदीप चमोली ने विजेता छात्र छात्राओं को मेडल , ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए खेलकूद के महत्व व अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को खेलों में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया व संस्था प्रधानाचार्य द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं, जिला खेल अधिकारी ,प्रभारी व अन्य सभी स्टाफ को शुभकामनाएं व धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
संस्थागत खेल प्रतियोगिता रेस में 400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान राजा इलेक्ट्रिकल तृतीय वर्ष एंव बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सुमन फार्मेसी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। 800 मीटर रेस बालक वर्ग में कुलदीप सिविल द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान व बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सुमन फार्मेसी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया ।100 मीटर में प्रथम स्थान बालक वर्ग में अनुज व बालिका वर्ग में सोनम ने प्राप्त किया।गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम स्थान अमन डीमरी एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सोनिका ने प्राप्त किया। भाला फेंक में प्रथम स्थान अमन डीमरी एवं बालिका वर्ग में स्वाती ने प्राप्त किया। ऊंची कूद में प्रथम स्थान रिषभ शाह व सोनिका ने तथा लंबी कूद में अनुज व आकृति ने प्राप्त किया ।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती बबिता बिष्ट, प्रधानाचार्य प्रदीप चमोली, संस्थागत खेल अधिकारी संदीप नेगी, प्रभारी कपिल नौटियाल, अमरदीप, लक्ष्मण रावत, श्रद्धा परमार, धीरज बहुगुणा, आशुतोष सेमवाल, सुभाष पाल, प्रियंका आदि स्टाफ मौजूद रहे।