यमुनोत्री express ब्यूरो
देहरादून
राजधानी की उभरती हुई इवेंट मैनेजमेंट फर्म ‘सेलिब्रेटेक्स’ द्वारा आयोजित ‘देहरादून बाजार’ का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने किया। शनिवार को राजपुर रोड स्थित अकेला होटल के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डा.निशंक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से स्वरोजगार व स्टार्टअप को बढ़ावा मिलता है। इवेंट मैनेजर अक्षत तलवाड़ व दक्ष नारंग ने बताया कि ‘देहरादून बाजार’ प्रवेश पूर्णतः निशुल्क है।मनोरंजन के साथ-साथ स्थानीय उत्पाद भी बिक्री के लिए उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। आयोजन के पहले दिन कार्यक्रम में खूब चहल-पहल रही और लोगों ने मनोरंजन के साथ जमकर खरीददारी भी की। इतवार को देहरादून बाजार रात तक खुला रहेगा।