Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :पुलिस ने सुलझायी बडेथी सड़क दुर्घटना की मिस्ट्री, फरार  चालक को किया देहरादून से गिरफ्तार

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी

गंगोत्री राजमार्ग पर शनिवार की रात्रि में बडेथी पोखू देवता के आगे मातली की ओर एक *स्कूटी संख्या UK10A-1526 के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें मौके पर ही दो युवकों की मृत्यु हो गयी थी,* पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को जिला अस्पताल लाकर पंचायतनामें की कार्रवाई की गयी, मृतक के पिता श्री जयप्रकाश द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अज्ञात वाहन चालक द्वारा स्कूटी को टक्कर मार कर मृत्यु कारित करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी, तहरीर के आधार पर *कोतवाली उत्तरकाशी में धारा 279/304A/427 IPC मे अभियोग पंजीकृत* कर जांच प्रारम्भ की गयी।
अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये *सी0ओ0 उत्तरकाशी अनुज कुमार* को मामले का खुलासा कर अज्ञात फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सी0ओ0 उत्तरकाशी द्वारा स्वयं मामले की जांच-पड़ताल करते हुये घटनास्थल का मौका-मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किये गये तथा आरोपी की तलाश/गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पुलिस की अलग-अलग टीमें नियुक्त की गयी। *पुलिस टीम द्वारा शहर तथा आस-पास के क्षेत्रों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुये सुरागरसी-पतारसी कर एक ग्रे कलर की बोलेरो वाहन का प्रकरण में संलिप्त होना प्रकाश में आया।* जिसकी तलाशी हेतु पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गयी। अभियुक्त की तलाश करते हुये *पुलिस टीम द्वारा देहरादून परेड ग्राउंड से संदिग्ध वाहन चालक शेर सिंह को दबिश देते हुये 18 घण्टे के अन्दर कल दिनांक 22.10.2023 को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से वाहन को कब्जे मे लेकर सीज किया गया।*

*पूछताछ मे अभियुक्त द्वाराबताया गया कि दिनांक 21.10.2023 की रात्रि के समय वह उक्त वाहन से मातली से अपने कमरे सैंज (घटनास्थल के पास) की ओर आ रहा था कि उसके वाहन की स्कूटी से टक्कर हो गयी, जिससे वह डर गया तथा वाहन को पोखू देवता मंदिर के पास से खंरवा जाने वाली रोड़ पर ले कर चला गया। बाद मे वह वाहन को कमरे मे लेकर आया तथा सुबह वह वाहन को ठीक करवाने के लिए देहरादून चला गया था।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* शेर सिंह पुत्र गौर चन्द निवासी ग्राम भडकोट तहसील डुण्डा जिला उत्तरकाशी।

*पुलिस टीम-*

1- श्री अजय सिंह- प्रभारी निरीक्षक मनेरी
2- व0उ0नि0 अनूप नयाल -कोतवाली उत्तरकाशी
3- उ0नि0 दिलमोहन बिष्ट-कोतवाली उत्तरकाशी
4- उ0नि0 कोमल रावत-वाचक पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी
5- अ0उ0नि0 श्री मनीष कवि
6- हे0कानि0 श्री सतीश गोदियाल
7- हे0कानि0 श्री महिपाल सिंह
8-हे0कानि0-रणजीत सिंह
9-हे0कानि0 गोविंद सिंह
10- कानि0 जयकुमार
11- कानि0 दीपक चौहान

Related posts

भाजपा महिला मोर्चा ने लखपति दीदी कार्यक्रम विषय पर गोष्ठी की। 

Arvind Thapliyal

मा. न्यायालय के आह्वान का बड़ा असर,स्वच्छता अभियान में सरकारी विभागों के कर्मियों के अलावा सामाजिक संगठन भी सफाई में जुटे,पढ़े पूरी खबर….

CM तीरथ सिंह रावत पहुँचे उत्तरकाशी ……

admin

You cannot copy content of this page