उत्तरकाशी 21 अक्टूबर 2023
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान में डुंडा प्रखंड के श्रीमती मंजीरा देवी आयुर्वेदिक कॉलेज हिटाणु में बहुउदेशीय विधिक साक्षरता एंव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने इस शिविर का शुभारम्भ करते हुए विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। सचिव श्रीमती राणा ने न्याय चला निर्धन की ओर थीम की जानकारी देते हुए कहा कि विधिक सहायता हेतु आमजन अपनी समस्या एक कागज के माध्यम से भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में दे सकता है। उन्होंने आम लोगों से स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने तथा गीला एवं सूखा कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करने पर भी ध्यान देना जरूरी है।
शिविर में आम लोगों को विभिन्न कानूनी विषयों पर जानकारी देने के साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर के माध्यम स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर 45 लोंगों को आयुर्वेदिक उपचार व दवा वितरित की गई तथा पशुपालन विभाग द्वारा 6 पशुपालकों के 9 पशुओं का उपचार किया गया।
शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 5 छात्रों को छात्रवृत्ति योजना, सहकारिता विभाग द्वारा 2, पंचायती राज परिवार संसोधन 02, ग्राम्य विकास विभान द्वारा 2, उद्योग विभाग द्वारा 5 लोगों को विभागीय सेवाओं को उपलब्ध कराने के साथ ही उपस्थित लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन, आयुर्वेदिक चिकित्सा, आजीविका मिशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राष्ट्रीय पोषण मिशन तथा अन्य विभागों द्वारा अपने विभागीय स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस मौके पर तहसीलदार डुंडा जेपी नगवाण, खंड विकास अधिकारी राकेश बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला पंचायत सदस्य पवन नौटियाल, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण सिंह, पवित्रा पैन्यूली, ग्राम प्रधान हिटाणु टीका राम नौटियाल, चंद्र मोहन उनियाल समेत अनेकों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
——
टीम यमुनोत्री Express