बड़कोट।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को हैलीपेड में हुआ ,जिसका विधिवत शुभारंभ कब्बडी एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद डोभाल और समाजसेवी अजवीन पंवार ने किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका के बड़कोट हैलीपेड में ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 का पहले सभी न्याय पंचायत के बच्चों ने मार्चपास किया। उसके बाद विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने रवांई,जौनपुर, जौनसारी सहित गढ़वाली में लोक नृत्य व तांदी की खूबसूरत प्रस्तुति दी। और पहले दिन 100 मीटर हीट, कब्बडी,खो खो,सुलेख,मानचित्र, अंताक्षरी सहित विभिन्न एथलीट प्रतियोगिता आयोजित हुई। बतौर मुख्यातिथि जिला कब्बडी एशोसिएशन अध्यक्ष विनोद डोभाल उर्फ कुतरु ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल प्रतिभा को मंच मिलना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों के खेल प्रतिभा को उबारने के लिए हर सम्भव मदद दी जायेगी। समाजसेवी अजबीन पंवार ने ब्लॉक के सभी विद्यालयों से आये बच्चों व शिक्षकों का आभार जताते हुए खेल प्रतिभा को मंच देने के प्रयास पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एशियायी खेलो में भारत के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल देश के लिए जीते तो ये मंच है जहां से नौनिहालों को अपना भविष्य नजर आयेगा।
इस मौके पर विनोद असवाल, जयदेव राणा, बिजेंदर विश्वकर्मा ,दिनेश असवाल, संजय पवार, प्रकाश राणा ,ज्ञान सिंह रावत, श्रीमती हरदी राणा, श्रीमती निर्मला वर्मा, सुनीता चौहान ,नीतू ठाकुर, राखी रावत ,सरिता आदि शिक्षक मौजूद थे ।
टीम यमुनोत्री Express