सुनील थपलियाल उत्त्तरकाशी
बुद्धि सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज बडकोट के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र छात्राएं तीन दिनों तक उत्तरकाशी ,एन आई एम , मनेरी ,हर्षिल्, गंगोत्री धाम तक आदि धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। बुधवार को स्कूल परिसर से छात्रों के शैक्षिक भ्रमण को प्रधानाचार्य मनोज कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय के शिक्षक जयवीर रावत , गिरीश डिमारी और अरविन्द रावत के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान पहले दिन जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में काशी विश्वनाथ मंदिर सहित तमाम पौराणिक मंदिरों में पहुंचकर छात्र छात्राओ ने पूजा अर्चना की विधि और मंदिरों के इतिहास के बारे में जानने का प्रयास किया। एन आई एम में पर्वतारोहियों के बारे जाना । शैक्षिक भ्रमण आरम्भ होने से पूर्व प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा मंदिर एक मात्र ऐसा माध्यम रह गया है, जहां बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें विभिन्न विचार धाराओं से जोड़ा जाता है। स्कूल प्रबंधन का प्रयास है कि बच्चों को शिक्षा के साथ ही बड़ो का आदर सत्कार, धार्मिक संस्कारों से अवगत कराया जाए। इससे बच्चों में प्रबुद्ध नागरिक बनने की नीव छोटी कक्षाओं से रखी जा सके। इसके अलावा बच्चों में हमारे इतिहास, परंपराएं और धार्मिक संस्कारों का ज्ञान रूपी भंडार दिए जाने की हमारी विशेष जिम्मेदारी बनती है। शैक्षिक भ्रमण में छात्र, छात्रों के साथ जयवीर सिंह रावत, गिरीश डिमारी, अरविन्द रावत आदि के नेतृत्व में तीन दिनों तक बच्चे ज्ञान अर्जित करेंगे।
टीम यमुनोत्री Express