जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज रविवार को देशव्यापी स्वच्छता अभियान ‘एक तारीख एक घंटा’ के तहत युवा कल्याण एवं प्रा०र०द० विभाग के तत्वावधान में विकास भवन स्थिति विभिन्न स्थानों में जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री विजय प्रताप भण्डारी की मौजूदगी में स्वयंसेवकों / स्वयंसेविकाओं के द्वारा वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया l
स्वच्छता अभियान में पांच-पांच लोगों के अलग-अलग ग्रुप बनाये गये l जिनके द्वारा विकास भवन में विभिन्न जगहों पर सफाई अभियान संचालित किया गया l सफाई अभियान में विभिन्न स्थानों से करीब 30-35 बोरे कूड़े के एकत्रित किये गये l जिन्हें निस्तारण के लिये नगर पालिका को सौंपा गया l इस मौके पर सभी स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने एक जुट होकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी जंयती की पूर्व संध्या पर सफाई अभियान चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की l
स्वच्छता अभियान में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार सिंह, इन्द्रमणी बौड़ाई, धरती चन्द्र रमोला, महादेव गुसांई, सुनील गुसांई, विजय सेमवाल, अनुराग सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत स्वयं सेवक व सेविकाएं मौजूद रही l