जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी
आगामी आने वाले चुनाव की तैयारियों में जुटे भारतीय जनता पार्टी के नेता बूथ स्तर पर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए इन दिनों मजबूती के साथ कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर रहे हैं !इसी कार्यक्रम के तहत आज बर्नीगाड, में भारतीय जनता पार्टी मंडल बर्नीगाड, डामटा, बूथ सशक्ति करण अभियान के तहत मण्डल की बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल के द्वारा की गई, बैठक में मुख्य अतिथि जगमोहन चंद प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान के प्रवासी मुख्य अतिथि के द्वारा बूथ सशक्तिकरण के लिए शक्ति केंद्र के प्रवासी एवं शक्ति केंद्र के प्रभारी व मोर्चों के अध्यक्ष की बैठक आहूत की गई , मंडल बैठक में प्रत्येक शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले समस्त बूथों के सत्यापन के लिए मार्गदर्शन किया गया तथा मुख्य अतिथि के द्वारा कहा गया कि पूरे मंडल में पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष एवं मंडल कार्यकारणी मंडल मोर्चों के कार्यकारणी का सत्यापन सरलएप के माध्यम से सत्यापन शत प्रतिशत होना अति आवश्यक है, बैठक में मंडल की प्रभारी श्रीमती कमला राणा जिला उपाध्यक्ष के द्वारा भी संबोधन किया गया ,बैठक में बलवीर सिंह चौहान उपाध्यक्ष,कुशालानंद नौटियाल, जगमोहन रावत मंडल महामंत्री, अनिल चौहान मंडल महामंत्री, मोहित थपलियाल सोशल मीडिया प्रभारी, सुदेश बडोनी युवा मोर्चा अध्यक्ष, मुकेश पवार ,सरदार सिंह चौहान, शूरवीर सिंह चौहान, किशन रावत, मंजू गौड़, किरन रावत ,देव बडोनी ,मनीष राणा, अरविंद बडोनी, नरेश कुमार, जुदवीर राणा, जयवीर राणा विपिन पवार, और समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे !