जयप्रकाश बहुगुणा
चिन्यालीसौड़ /उत्तरकाशी
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा विषय पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है ,स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता / श्रमदान/जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रही है जिसमें सार्वजनिक स्थलों टैक्सी स्टैण्ड, नदी घाट, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पार्क में ऐतीहासिक स्मारको धरोहर स्थलों आदि में श्रमदान / सफाई अभियान, एवं कूड़े का स्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर गीला सूखा कूड़ा अलग अलग देने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाये जा रहे है!
नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना .के छात्र छात्राओं के साथ हवाई पट्टी एरिया में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान द्वारा “””आओ स्वच्छता को अपनाये गीला ,,सूखे कूड़े को अलग-अलग कर पर्यावरण स्वच्छ बनाएं रखने के लिए विद्यार्थियों के व्यवहार मैं स्वच्छता के प्रति बदलाव लाने के लिए जागरूक किया गया।