जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के अंदर सभ्य व अनुशासित वातावरण बनाये रखने तथा अवांक्षनीय/संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशानुसार उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे रात्रि चैकिंग अभियान के क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण तथा SHO कोतवाली उत्तरकाशी की देखरेख में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा कल रात्रि में टीमें गठित कर उत्तरकाशी मुख्यालय व आस-पास में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान *होटल-ढाबा पर अवैध रुप से शराब परोसने पर 2 ढाबा संचालको को गिरफ्तार किया गया। ढाबा संचालको के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर 60/68 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
*गिरफ्तार ढाबा संचालक–*
1. अमृतपाल सिंह पुत्र श्री प्यार सिंह निवासी इंद्रावती तिलोथ उत्तरकाशी उम्र – 34 वर्ष (इंद्रावती पुल के पास पोखरियाल भोजनालय)।
2. जयपाल सिंह चौहान पुत्र भजन सिंह चौहान निवासी गंगौरी उत्तरकाशी उम्र करीब- 48 वर्ष (गंगोरी में चाय की दुकान)।
*पुलिस टीम –*
*Team -1*
1-उ.नि.दीपशिखा शाह, प्रभारी बाजार चौकी उत्तरकाशी ।
2. का0 संजय आर्य
3.का0 दीपक चौहान
*Team -2*
1-अ.उ.नि. सुनील कुमार राज कोतवाली उत्तरकाशी ।
2. हेड कांस्टेबल चंद्र मोहन
3- हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह