जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिले में त्रिस्तरीय पंचायतो के रिक्त उप चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद जिला पंचायत सदस्य की दिचली वार्ड की एकमात्र रिक्त सीट अब कुल दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। जबकि नौगांव ब्लॉक में ग्राम प्रधान के दो रिक्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/ जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी द्वारा जिला पंचायत की सदस्य केएक रिक्त पद सहित ग्राम प्रधान के दो एवं ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य के 190 रिक्त पदों पर उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। आज नाम वापसी की आखिरी तिथि तय थी।
जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव के रिटर्निग अधिकारी एवं मुख्य कृषि अधिकारी डा. जे.पी. तिवारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी के बाद जिला पंचायत सदस्य की दिचली वार्ड (चिन्यालीसौड़ ब्लॉक) की एकमात्र रिक्त सीट पर तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस ले लिए जाने के फलस्वरूप कुल दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।
विकासखंड नौगांव के रिटर्निंग अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र जोशी ने एकमात्र नामांकन होने पर प्रधान ग्राम पंचायत मसालगांव के पद पर जयवीरी देवी एवं प्रधान ग्राम पंचायत कुथनौर के पद पर शशि देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया है। जोशी ने बताया कि नौगांव के वार्ड सदस्यों के 53 रिक्त पदों पर कोई भी नामांकन न होने के पर उक्त सभी वार्ड सदस्यों के पद रिक्त रहेंगे।