बड़कोट।
राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय की रोवर रेंजर्स ईकाई के तीन दिवसीय प्रवेश परीक्षा शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में रोवर रेंजर्स को भारत स्काउट एवं गाइड के इतिहास, उसकी प्रासंगिकता एवं समृद्ध कार्यक्षेत्र से परिचित कराने का कार्य रोवर रेंजर्स ट्रेनर बीरेंद्र सिंह द्वारा कराया गया। रोवर रेंजर्स को निपुण शिविर, राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से संबंधित जानकारी दी गई। शिविर के तीनों दिवसों में झंडारोहण, बीपी 6 , फर्स्ट एड, विभिन्न प्रकार की गांठों एवं उनके प्रयोग, पायनियरिंग , एवं विभिन्न प्रकार के गैजेट्स बनाने का प्रशिक्षण रोवर रेंजर्स को दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनुपमा रावत ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। रोवर रेंजर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रेंजर ज्योति ,सोनालिका, और पायल ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। संपन्न, प्रफुल्ल एवं ग्रुप ने पांडव नृत्य का मंचन किया। महाविद्यालय की रेंजर लीडर डा अंजु भट्ट ने कैंप की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए शिविर की सफलता पर रोवर रेंजर्स को शुभकामना देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर हेतु रोवर रेंजर्स को आश्वस्त किया।रोवर लीडर डा जगदीश चंद्र जी ने रोवर रेंजर्स को संबोधित करते हुए छात्रों को सर्टिफिकेट वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन रेंजर रीतिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक श्री बिरेंद सिंह जी द्वारा रोवर रेंजर की भूरि भूरि सराहना की गई। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद कुमार जी ने शिविर के सफल संचालन की बधाई दी।
टीम यमुनोत्री Express