जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी /उत्तरकाशी
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है !पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उतरकाशी पुलिस द्वारा जनपद मे अवैध नशे के कारोबार को जड से खत्म करने हेतु ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 व मुहिम उदयन के तहत चलाये जा रहे धरपक्कड अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मोरी एवं प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में मोरी पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये आज बुधवार को मोरी-नेटवाड़ रोड़, प्रकटेश्वर मंदिर के पास से पुनीत बग्गा नाम के व्यक्ति को अवैध चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 302 ग्राम अवैध चरस बरामद हुयी है।
अभियुक्त पुनीत बग्गा उपरोक्त के विरूद्ध थाना मोरी पर 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पुनीत बग्गा पुत्र सुशील कुमार बग्गा, नि0 31 दीपलोक कलोनी थाना कैन्ट जिला देहरादून, उम्र 40 वर्ष के रूप में की गई है !पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत, प्रभारी एसओजी प्रकाश राणा,हेड कांस्टेबल बबलू खान औसाफ खान श्याम बाबू,कांस्टेबल सुनील जयाडा, गणेश राणा, अनिल तोमर, थाना मोरी शामिल थे !