Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
चमोली राज्य उत्तराखंड शिक्षा

कर्णप्रयाग महाविद्यालय में रोजगार कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
कर्णप्रयाग /चमोली

डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम (नांदी फाउंडेशन) की ओर से 6 दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. एल. तलवाड़ ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण की आवश्यकता छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में अत्यंत आवश्यक है,क्योंकि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राएं रोजगार कौशल प्राप्त कर पाएंगे एवं व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आंतरिक एवं बाह्य व्यक्तित्व का विकास छात्र-छात्राएं किस प्रकार कर सकते हैं इस कार्यक्रम के माध्यम से सीखेंगे। कार्यक्रम के संचालक डा. हरीश बहुगुणा ने महिंद्रा प्राइड क्लासरूम प्रशिक्षिकाओं का स्वागत किया । नांदी फाउंडेशन की ओर से आए हुए प्रशिक्षिकाओं सुश्री योगिता, सुश्री रितिका, सुश्री ज्ञानेश्वरी ने कार्यक्रम के विषय में महाविद्यालय की छात्राओं को जानकारी दी एवं भविष्य निर्माण में इसकी उपयोगिता के बारे में बताया। प्राध्यापक विजय कुमार, कमल किशोर द्विवेदी, श्रीमती पूनम ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डा. एम.एस. कंडारी, डा. तौफीक अहमद, डा. सतीश चंद्र सती, डा. मदन लाल शर्मा, डा.मृगांक मलासी, डा. चंद्रमोहन जनस्वाण, प्राध्यापक दीप सिंह, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र पंघाल, डा. चंद्रावती, श्रीमती स्वाति सुंदरियाल आदि सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

Related posts

बड़ा सवाल -सिलक्यारा सुंरग के ज़ख्मों पर मरहम लगाने से क्या भविष्य में नहीं होगी अनहोनी।

Arvind Thapliyal

 ईकोटूरिज्म कोर कमेटी की बैठक,मुख्यमंत्री घोषणाओं के 79.83 लाख रूपये के 07 प्रस्ताव पारित कर संबंधित डीएफओ को निर्देश- भरतरी

admin

16 घंटों से टनल में 40 मजदूर फंसे हुए, रेस्क्यू जारी ,अभी लगेगा समय, डीएम ने दीपावली की छुट्टियों को किया रद्द। पढ़े खबर व यूट्यूब पर देखे पूरी आपबीती के साथ वीडियो….

Team Yamunotri Express

You cannot copy content of this page