जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
जनपद में वर्तमान समय में चारधाम यात्रा प्रचलित है, बरसाती सीजन के समाप्त होने के बाद अब यात्रा के द्वितीय चरण में धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में भी दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है। सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में सी0ओ0 बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग/मंदिर का भ्रमण/ निरीक्षण किया गया, इस दौरान उनके द्वारा यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सभी सीजनल चौकियों एवं ड्यूटी प्वाईंट पर नियुक्त पुलिस बल को यात्रा ड्यूटी के संबंध में भलि-भांति ब्रीफ करते हुये उचित मार्गदर्शन किया गया, डेंजर जोन/संवेदनशील स्थानों पर नियुक्त सभी जवानों को हेलमेट पहन कर ड्यूटी करने, संकरे मार्ग एवं जाम लगने की स्थिति में यातायात को गेट सिस्टम से छोडने के निर्देश दिये गये गए, श्रद्धालुओं के साथ मृदु व्यवहार करते हुये उनकी हर सम्भव सहायता करने की हिदायत दी।
यमुनोत्री धाम पहुंचकर उनके द्वारा मंदिर समिति के तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक आयोजित कर यात्रा को सुरक्षित एवं सकुशल सम्पन्न करवाने को लेकर चर्चा-परिचर्चा की गई।
यात्रा ड्यूटी पर नियुक्त एसडीआरएफ एवं फायर सर्विस की टीमों को अलर्ट मोड़ पर रहते हुये किसी भी आपातस्थिति में तुरंत रिस्पाँस देने के निर्देश दिये गये।
निर्बाध एवं बेहतर यात्रा संचालन हेतु घोड़ा पड़ाव, प्रीपेड काउंटर, स्वास्थ्य केंद्र एवं सूचना केंद्र के साथ समन्वय स्थापित कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।