यमुनोत्री express ब्यूरो
कर्णप्रयाग /चमोली
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के एम.ए.अर्थशास्त्र की छात्राओं ने जिला उद्योग केंद्र रुद्रप्रयाग के ग्रोथ सेंटर में लघु एवं कुटीर उद्योगों की बारीकियों को समझा अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.बी.एल.बैरवाण के नेतृत्व में छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों के सभी पहलुओं से रू-ब-रू कराया गया। ग्रोथ सेंटर के समन्वयक भास्कर पुरोहित ने विद्यार्थियों को कच्चा माल, बैंक ऋण, मशीनरी,पैकिंग व मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। ग्रोथ सेंटर में उपलब्ध सोवेनियर, कला कृतियों,बेकरी प्रोडक्ट व मिलेट की निर्माण प्रक्रिया को समझने में विद्यार्थियों ने खासी रुचि दिखाई। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ जो स्वयं अर्थशास्त्र के प्राध्यापक रहे हैं ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों को व्यावहारिक जानकारी देना भी जरूरी है।शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों की अनेक जिज्ञासाओं का निराकरण भी स्वतः ही हो जाता है। शैक्षणिक भ्रमण में एम.ए. तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र की सोनम,दीप्ति,बबीता व ऋतु आदि सम्मिलित रहीं।