जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
युवाओं में नशे के प्रचलन को रोकने व साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा क्षेत्र के स्कूल -कॉलेजों व ग्रामीण क्षेत्रों में गोष्ठियां आयोजित कर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है !थाना बड़कोट पुलिस द्वारा आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) बड़कोट में नशे/साइबर/ यातायात के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया गया ! प्रभारी निरीक्षक बड़कोट संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में प्रशिक्षणाधीन अभ्यर्थियों को समाज में फैल रहे नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई l विशेषकर समाज के युवा वर्ग में फैल रही विसंगतियों /नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया गया इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का पालन करने/साइबर अपराध की रोकथाम एवं बाल महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तार से बताया गया l प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि नशा हमारे शरीर के साथ सोचने समझने की शक्ति को भी नष्ट कर देता है, जिसके कारण अनेक रोग शरीर को घेर लेते हैं !उन्होंने युवाओं का आह्वान किया की आपने आसपास के परिवेश को नशामुक्त बनाने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें, ताकि इससे होने वाले दुस्प्र्भावों से समाज को बचाया जा सकें !इस अवसर पर उक्त संस्थान के प्राचार्य निरंजन कुमार खुगसाल व अधिकारी/कर्मचारी एवम यातायात प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पंवार, उपस्थित रहे l