Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव देश विदेश बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बाल व्यास नयन महाराज अचानक पहुँचे स्कूल में बच्चों के बीच, दिए प्रवचन,आप पढ़े पूरा समाचार

बड़कोट सुनील थपलियाल

महापुरुषों की शिक्षाओं व उपदेशों से ही जीवन का सही मार्गदर्शन संभव है। बहुत से संत महापुरुषों द्वारा दिए जीवन जाच के विचारों के साथ मानवता के कल्याण का रास्ता मिलता है। इन शब्दों का प्रगटावा बाल व्यास आयुष कृष्ण नयन महाराज ने अपनी कथा से समय निकालते हुए मंगलवार की सुबह बाल शिक्षा सदन स्कूल और सुमन ग्रामर इंटर कालेज में बच्चों के बीच आकर कही। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में स्कूल की पढ़ाई का बहुत महत्व है। शिक्षकों द्वारा बताए मार्ग पर चल कर जो प्रेरणा मिलती है उसका हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। उन्होंने लोगों व बच्चों को ऐसे धार्मिक अनुष्ठान में बढ़-चढ़ कर शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि महापुरुषों के प्रवचन हमारे जीवन को सही दिशा देने में बहुत सहायक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि महापुरुषों का चिंतन सांसारिक लोगो से भिन्न होता है। क्योंकि वह जब भी सोचते है तो शुभ ही सोचते हैं। इंसानियत के भले के लिए ही सोचते है। जहां इंसान चिंता को चिंतन समझने की भूल कर बैठता है, वहीं पर महापुरुषों के चिंतन में चिंता का हरण करने वाले प्रभु ही होते है। सांसारिक चिंतन को हम चिंतन की परिभाषा दे सकते है। आज हम संसार की ओर नजर दौड़ाकर देखे तो आज प्रत्येक मानव बुरे चिंतन की आग में झुलस रहा है। आज प्रत्येक इंसान दूसरे इंसान को पछाड़ कर आगे निकलना चाहता है चाहे इस के लिए किसी भी सीमा को क्यों न पार करना पड़े। हमारे शिक्षक व महापुरुष जिस शुभ चिंतन की बात करते है उसे जानकर हमें महान व्यक्तित्व के दर्शन हो जाते है। शुभ चिंतन का अर्थ जो प्रभु के साथ मिलने के पश्चात सोचा जाए। फिर ऐसे चिंतन में से स्वार्थ नही बल्कि परमार्थ की महक आती है। फिर दूसरों का भला करने से भी स्कून की प्राप्ति होती है। उन्होंेने कहा कि हमेशा परोपकार के कार्य करें तो भगवान की कृपा हासिल होती है और इंसान प्रभु परमात्मा से जुड़ता है। उसकी जिंदगी से मुश्किलों और कठिनाईयों का अंत होता है और वह भवसागर से पार हो जाता है। उन्होंने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर बाल व्यास आयुष कृष्ण नयन महाराज,व्यापार मंडल महामन्त्री धनवीर रावत, राजेश उनियाल,जिला व्यापार मंडल महामन्त्री सुरेन्द्र रावत,मोहित थपलियाल, सुनील थपलियाल ,बी एस एस स्कूल प्रधानाचार्य कामेश शाह, सुमनग्रामर प्रधानाचार्य देवेंद्र राणा, शांति प्रसाद जगुड़ी, सहित शिक्षक व मोहल्ले की महिलाएं मौजूद थी।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

दो सप्ताह के भीतर छात्र संघ चुनाव कराने के निर्देश,विश्वविद्यालयों का सत्र नियमित करें कुलपतिः डा. धन सिंह रावत

Jp Bahuguna

मुद्दा गरमाने लगा- जन संगठनों ने किया 24 को हेलंग चलो का आह्वान

admin

*मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का भ्रष्टाचार पर कङा एक्शन*लोनिवि के दो अधिकारी निलम्बित

admin

You cannot copy content of this page