जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के तहत आज भी जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
भटवाड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनेरी में आयोजित समारोह में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान तथा जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने शिला फलकम का लोकार्पण करने के साथ ही वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पंच-प्रण शापथ लेने के साथ ही गंगोत्री राजमार्ग होते हुए गंगा घाट तक रैली निकालकर घाट पर तिरंगा फहराया गया। समारोह के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान की उपस्थिति में अमृत वाटिका की स्थापना कर पौधों का रोपण किया गया। रा.आदर्श प्राथमिक विद्यालय मनेरी में आयोजित इस समारोह में खंड विकास अधिकारी अमित ममगांई, स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, रा.इ.का. मनेरी के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह महर, ग्राम प्रधान प्रताप रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष इंद्री रावत, कैलाश चंद्र रमोला कल्याण सिंह चौहान सरिता चौहान मदन पंवार, मनजीत सिंह रावत आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने छात्रों एवं उपस्थित ग्रामीणों को आजादी के इस उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगों से देश की एकता, अखंडता एवं प्रगति के लिए निरंतर जुटे रहने का आह्वान किया।
नौगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत बगासू में विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल ने ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के तहत शिला फलकम स्मारक का लोकार्पण करते हुए उपस्थित लोगों को आजादी के इस महापर्व की बधाई दी। इस मौके पर गांव के शहीद सैनिक रायचंद असवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन एवं देश की रक्षा में योगदान देने वाले शहीदों का भावपूर्ण स्मरण किया गया।
जिले में अन्य स्थानों पर भी ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के कार्यक्रम समारोहपूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आम लोगों द्वारा ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम में भी बढ-चढ कर भागीदारी की जा रही है। ग्राम पंचायतों से विकास खंड कार्यालयों तक भव्य तरीके से मिट्टी यात्रा निकाले जाने का सिलसिला आज भी जारी रहा।