बड़कोट।
हम सबने मिलकर यह ठाना है नशा मुक्त बड़कोट बनाना है, नशा तो ऐसी आदत है, सीधी मौत की दावत है, अब शराब न पिऊंगा, पूरा जीवन जीऊंगा, जन-जन को है अब हमें जगाना, नशे को है अब दूर भगाना.. आदि नारे लगाते हुए राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज की बालिकाओं ने नगर पालिका के मुख्य बाजार में लोगों के बीच जागरूकता का संदेश दिया। प्रभातफेरी में स्कूली बच्चों के साथ-साथ शिक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी, ब्रह्मकुमारी संस्था आदि कार्यकर्ता ने भी पैदल मार्च किया।
प्रभात फेरी स्कूल से मुख्य बाजार होते हुए तहसील और वापस स्कूल तक गई।
रैली के दौरान लोगों को नशा नहीं करने को लेकर जागरूक किया गया। इस मौके पर नशा मुक्ति अभियान को लेकर कई प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। इस मौके पर बच्चों को नशा मुक्ति को लेकर शपथ भी दिलायी गयी। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती विजय लक्ष्मी रावत ने कहा कि हमारा समाज तभी पूर्ण रूप से सभ्य समाज कहलायेगा जब तक समाज नशा मुक्त नहीं हो सकेगा। कहा कि नशा मुक्ति से समाज का विकास संभव हैं। समाज का सामाजिक विकृति का आज एक प्रमुख कारण नशा सेवन है जिससे दूर रहना हैं।इस मौके पर कुमारी सुभद्रा ब्रह्मकुमारी, स्कॉट एंड गाइड प्रभारी श्रीमती रोशन देई , एनएसएस इकाई प्रभारी श्रीमती शोभना थापा, पीएलवी सुनील थपलियाल उत्तरकाशी आदि शामिल थे।
टीम यमुनोत्री Express