Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव देहरादून राज्य उत्तराखंड शिक्षा

त्यूणी महाविद्यालय में हुआ मेरी माटी -मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

 

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
त्यूणी /देहरादून

 

जन्म मिला जिस मिट्टी पर, उस मिट्टी का आभारी हूँ,स्वर्ग से सुंदर है हिंदुस्तान मेरा ,और मैं गर्वित हिंदुस्तानी हूँ।पंडित शिवराम रा महाविद्यालय त्यूणी देहरादून में “मेरी माटी मेरा देश ” कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रचार्या प्रो अंजना श्रीवास्तव ने उक्त वक्तव्य ब्यक्त kiya एवं एक सप्ताह चलने वाले स्वतंत्रता सेनानियों ,राष्ट्रीय सेवा, भक्ति , कर्तव्य परायणता पर काव्य पाठ आदि कार्यक्रमों हेतु शुभ कामनाएं दी , असिस्टेंट प्रो हिन्दी पूरन सिंह चौहान द्वारा पंच संकल्पों को पालनार्थ राष्ट्रीय ध्वज के निकट छात्र छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ शपथ को शपथ दिलाई गई ।
आजादी के अमृतोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस तक मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा मीनाक्षी कश्यप ने दी और बताया कि यह बहुत प्रसन्नता का विषय है कि राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्यक्रम को मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत संकल्प शपथ से शुरूआत कर आजादी के वीर सेनानियों के जीवनवृत्त पर संगोष्ठी, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण , श्रमदान, परिसर में तिरंगा रैली,महिला सशक्तिकरण पर कविता पाठ, विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें महाविद्यालय त्यूणी के सभी प्राध्यापक भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनायेंगे आज श्रमदान में डा पवन रावत ,डा आशा रंगोली ,डा मीनाक्षी कश्यप, डा अवधेश कुमार, शमशेर , रमेश , हुकुम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

उपनल बिजली कर्मियों की हड़ताल/कार्य बहिष्कार, महासंघ को दिया समर्थन

admin

पुलिस कर्मियों, पर्वतारोहियों, चिकित्सकों, पर्यावरण मित्रों एवं संस्थाओं को किया सम्मानित ,सीएम ने क्या दी सौगात पढ़े पूरी खबर…

admin

उत्तराखंड शासन ने 7 आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारियों  के तबादले, आईएएस मयूर दीक्षित बने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग

admin

You cannot copy content of this page