यमुनोत्री express ब्यूरो
कर्णप्रयाग /चमोली
डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग,(चमोली) में वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों डा.रविन्द्र कुमार, डा.राजेश कुमार, प्राध्यापक नेतराम व डा.हरीश चंद्र रतूड़ी द्वारा संपादित पुस्तक “ग्राहक संबंध प्रबंधन” (रुझान एवं नवाचार) का विमोचन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के.एल. तलवाड़ द्वारा किया गया I आई.एस.बी.एन. से युक्त इस पुस्तक में 32 लेखों को संकलित किया गया है।टेलीकॉम इंडस्ट्रीज, प्रबंधन, ट्रांसपोर्ट, विद्युत वितरण, ऑनलाइन बैंकिंग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं पर्यटन विषय से जुड़े लेखों के माध्यम से पाठकों को अत्यंत उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी। प्राचार्य ने वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों को इस लेखन और संकलन कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। विमोचन कार्यक्रम में सुश्री हिना नौटियाल, विजय कुमार व दीप सिंह आदि मौजूद रहे।