बड़कोट।
यमुना घाटी के बड़कोट में अचानक से हुई बारिश से बंचाण गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही दो महिलाएं घायल हो गई जिन्हें 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट लाया गया जिसके बाद एक महिला को देहरादून रैफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम पत्नी संजय सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बचाण गाँव और उनकी माता टीकम देई पत्नी केंद्र सिंह निवासी कपोला खेत में धान की गुड़ाई कर रही थी इतने में अचानक से भयंकर बारिश होने लगी और बारिश होते ही आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में दोनों महिलाएं आ गई ग्रामीणों ने बताया कि पूनम की माताजी अपने गांव कपोला से अपने बेटी की मदद करने के लिए इन दिनों पंचाण गांव आई हुई थी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अंगद राणा ने बताया कि श्रीमती पूनम खतरे से बाहर है जबकि उनकी माता श्रीमती टीकम देई का प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रैफर किया गया है।
जिलापंचायत सदस्य आंनद राणा और ग्राम प्रधान संदीप खंडूड़ी ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने एसडीएम बड़कोट को तत्काल अस्पताल पहुँचकर हर सम्भव मदद के निर्देश दिए और
उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, तहसीलदार धनीराम डंगवाल ,मौके पर पहुँचते मानकों के अनुसार राहत मुहैया कराई जिसमे साढ़े चार हजार की आहेतुक राशि उपलब्ध करवाई गई।।
टीम यमुनोत्री Express