Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
टिहरी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

एसडीआरएफ ने टिहरी झील में डूबे बच्चे का शव किया बरामद

 

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
नई टिहरी

एसडीआरएफ ने कल से झील में डूबे बच्चे का शव आज बरामद कर लिया है !कल दिनाँक 23 जुलाई 2023 को जनपद टिहरी गढ़वाल के छाम थाना क्षेत्रान्तर्गत एक बच्चे के अपने अन्य साथियों के साथ नहाने के दौरान डूबने की सूचना पर SDRF के डीप डीप डाइवर्स व रेस्क्यू टीम द्वारा कल से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। परन्तु लगातार हो रही बारिश व बारिश के कारण झील के निरन्तर बढ़ते जलस्तर के कारण उक्त बालक का कल कोई सुराग नही मिल पाया था।
आज पुनः SDRF रेस्क्यू टीम व विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा पौ फटते ही सर्च ऑपरेशन आरम्भ कर दिया गया और सम्भावित सभी स्थानों में गहन सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान SDRF के डीप डाइवर आरक्षी प्रदीप नेगी द्वारा झील की गहराई में जाकर उक्त बच्चे के शव को बरामद कर बाहर लाया गया और आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

SDRF डीप डाइविंग टीम इंचार्ज निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त बच्चा अपने अन्य दोस्तों के साथ झील में नहाने आया था। नहाते समय अचानक ही वह तेज़ बहाव की चपेट में आकर बहने लगा और कुछ देर बाद नज़रों से ओझल हो गया। इसकी सूचना तुरन्त ही उसके साथियों द्वारा पुलिस को दी गई थी। हमारी टीम कल से ही बच्चे की तलाश में झील में सर्चिंग कर रही थी परन्तु लगातार हो रही बारिश के कारण टिहरी झील का जल स्तर बहुत बढ़ गया है। ऐसे में सर्चिंग में काफी कठिनाई आ रही थी। परन्तु आज हमारे दिप डाइवर्स द्वारा अत्यंत जोखिम लेते हुए बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है।

*बच्चे का विवरण* :- आशीष, उम्र 9 वर्ष,पुत्र श्री अमृत पाल
निवासी :- धरवाल गांव कांडीसोड़ टिहरी गढ़वाल।
SDRF टीम में निरीक्षक कविंद्र सजवाण,मुख्य आरक्षी आशिक अली,मुख्य आरक्षी राकेश, आरक्षी रमेश, आरक्षी प्रदीप,आरक्षी मातबर,आरक्षी रजत, आरक्षी नरेंद्र शामिल थे !

Related posts

बदहाल मोटर रोड़ के सुधारीकरण को लेकर ग्रामीणों ने किया सांकेतिक चक्का जाम……

admin

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:बोलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त, एक की मौत ग्यारह घायल

admin

माघ मेले में गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के खुदेड़ गीतों में झूमे दर्शक।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page