जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
स्थानीय प्रशासन द्वारा बड़कोट व पुरोला अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को राहत राशि के चेक व भोजन दिया गया !यमुना घाटी में भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद बेघर हुए प्रभावित परिवारों को स्थानीय प्रशासन ने आहेतुक राशि के चैक वितरण के साथ भोजन भी करवाया।उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा ने पुरोला में प्रभावित लोगों को राहत राशि के चेक दिए !तहसीलदार बड़कोट धनीराम डंगवाल ने बताया कि गगनानी में 21 परिवार प्रभावित हुए जिन्हें आहेतुक राशि 5-5 हजार के चैक वितरित किये गये जबकि जिंदा दफन हुए गाय व बच्छ्ड़े के मालिक मोती सिंह विष्ट को 57500 का चैक दिया गया ।गंगनानी बड़कोट में अतिवृष्टि से ये प्रभावित ग्रामीणदशरथ सिंह ग्राम नंदगांव, मोती सिंह ग्राम नंदगांव, अमीर सिंह ग्राम नंदगांव, पुष्कर सिंह ग्राम नंद गांव, दिनेश सिंह ग्राम नंदगांव, अंकित बिष्ट ग्राम नंदगांव, योगेंद्र सिंह ग्राम नंदगांव, ज्ञानेंद्र सिंह ग्राम नंदगांव, ओमेंद्र सिंह ग्राम नंदगांव, हिमानी रमोला ग्राम मुरारी, मनीषा रावत ग्राम गंगनानी, प्यार देई ग्राम कंडियालगांव, शिवराज ग्राम पालर, प्रकाश ग्राम गंगनानी, हरे बहादुर ग्राम गंगनानी, कैलाश बिष्ट ग्राम नंदगांव, प्रदीप ग्राम गंगनानी ,श्रीमती प्रभा देवी पत्नी स्व जगदीश प्रसाद चपटाड़ी आदि को राहत राशि के चेक वितरित किये गये !