Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
अल्मोड़ा उत्तरकाशी उधमसिंह नगर चमोली चम्पावत टिहरी देहरादून नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड रूद्रप्रयाग हरिद्धार

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश से नदियों का बढ़ा जलस्तर, SDRF टीमें हाई अलर्ट पर

 

 

यमुनोत्री express ब्यूरो 

देहरादून

समूचे उत्तराखंड में विगत 9 दिनों से पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा के कारण गंगा नदी पुनः उफान पर है, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ की संभावना बढ़ गई है । गंगा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के चलते तटीय इलाके मायाकुंड, चंद्रभागा, चंद्रेश्वरनगर इत्यादि में भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है

एसडीआरएफ के कमांडेंट श्री मणिकांत मिश्रा ने इन हालातो के मध्य नजर एसडीआरएफ की विभिन्न टीमों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं l गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से उत्पन्न संभावित खतरे के दृष्टिगत एसडीआरएफ के अधिकारियों और जवानों को लगातार मुस्तैद रहने को कहा गया है l

पहाड़ों में भारी बारिश के चलते अलकनंदा और गंगा की सहायक नदियां लगातार उफान पर हैं। आपातकालीन परिचालन केंद्र ने अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने की संभावना पर 4 जिलों को अलर्ट किया है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

SDRF के कमांडेंट  मणिकांत मिश्रा द्वारा लगातार SDRF टीमों के साथ संपर्क में रहकर स्वयं स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है साथ ही SDRF कंट्रोल रूम को भी सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान हेतु निर्देशित किया हैं। एसडीआरएफ जवान बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए संवेदनशील स्थानों पर मय रेस्क्यू उपकरणों के पूरी तरह से मुस्तैद हैं। एसडीआरएफ के जवान गंगा के तटीय इलाकों में लगातार निगरानी बनाए हुए है।

Related posts

उत्तरकाशी:अपहरण के मामले में पुलिस ने किया एक अभियुक्त गिरफ्तार,अपह्रता को भी किया बरामद

admin

हिंदी पत्रकारिता दिवस- कोविड में शहीद हुए पत्रकारों को नमन,प्रेस क्लब ने पौधारोपण कर दी श्रदांजलि

admin

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी, सहायिकाओं को दीपावली का तोहफा

admin

You cannot copy content of this page