जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
रविवार देर शाम यमुनोत्री राजमार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मृत पुलिस जवान को आज बड़कोट में पुलिस ने श्रधांजलि अर्पित की !चारधाम यात्रा ड्यूटी मे चौकी स्यानाचट्टी मे नियुक्त आरक्षी चमन सिंह तोमर डाबरकोट में हमराही होमगार्ड जवान के साथ दैनिक ड्यूटी यातायात व्यवस्था में तैनात थे, वर्षा के चलते अचानक पहाड़ी से पत्थर आने पर पत्थर की चपेट मे आने से वह गम्भीर रुप से घायल हो गये, जिन्हें तुरन्त सीएचसी बडकोट लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
आज सोमवार को स्व0 चमन सिंह तोमर के पार्थिव शरीर को बडकोट में उत्तरकाशी पुलिस परिवार द्वारा शोक सलामी/पुष्पगुच्छ अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर नम आखों से विदा किया गया। सम्पूर्ण पुलिस परिवार स्व0 चमन सिंह तोमर की सेवाओं का आभारी रहेगा। भगवान दिवंगत के परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।