जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने मंगलवार को तहसील डुंडा का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने भूमि रिकार्ड,उपस्थिति पंजिका,राजस्व वाद,सूचना का अधिकार पंजिका समेत अन्य पत्रावलियों का अवलोकन किया। तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उसके उपरांत डीएम ने ब्लाक मुख्यालय में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यो को गति देने के साथ ही आमजन की समस्याओं एवं शिकायतों का समयबद्धता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि फील्ड में रहने के नाम पर कार्यालय से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को कतई भी बख्शा नही जाएगा। साथ ही कठोर कार्रवाई अमल में लाने की भी चेतावनी दी गई। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रीय कार्मिकों का भ्रमण रोस्टर बनाया जाय। रोस्टर में पहले औऱ तीसरे मंगलवार को सभी कार्मिक तहसील दिवस में प्रतिभाग करेंगे। तदोपरांत अपने कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। शेष दिनों में क्षेत्रीय भ्रमण कर विकासात्मक कार्यों को गति देने के साथ आमजन की समस्याएं भी सुनेंगे।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली,एसडीएम मिनाक्षी पटवाल,डीएफओ डी.पी बलूनी,सीएमओ डॉ.रमेशचंद्र सिंह पंवार,सीवीओ डॉ.भरतदत्त ढौंडियाल,महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल,मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला,जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,ईई लघु सिंचाई भरतराम, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहे।