उत्त्तरकाशी।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेश के क्रम में आज जनपद उत्तरकाशी में फल एवं सब्जी विक्रेताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विक्रेताओं को अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तरकाशी अश्वनी सिंह ने फल और सब्जी में प्रयोग किए जाने वाले कृतिम रंग पेस्टीसाइड एवं रसायन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया और चेतावनी दी गई कि वे फल और सब्जियों में किसी भी प्रकार से पेस्टिसाइड कृतिम रंग एवं रसायन का प्रयोग ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। फलों को पकाने में कृत्रिम रसायन का प्रयोग एवं सब्जियों को चमकाने ताजा दिखाने जल्दी वृद्धि करने हेतु रासायनिक पदार्थों के प्रयोग करने पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया बाहर से आने वाले ऑक्सीटॉसिन से प्रभावित सब्जियों को पहचान कर नहीं बेचने के लिए हिदायत दी गई। साथ ही साथ समस्त फल एवं सब्जी विक्रेताओं को खाद्य एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत पंजीकरण या लाइसेंस लेने के लिए निर्देशित किया गया
टीम यमुनोत्री Express