जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
नशा मुक्त भारत व ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत 12 से 26 जून 2023 तक उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद में आयोजित किये गये ‘नशा मुक्त भारत पखवाडा’ एवं अन्य अवसरों पर प्रतिभाग करने वाले स्कूली बच्चों व स्कूलों मे चयनित ड्रग्स वॉरियर्स को आज पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में बुलाकर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशीअर्पण यदुवंशी द्वारा सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व उपहार स्वरुप ‘उदयन’ कप भेंट कर सम्मानित किया गया।वसरों पर नशा मुक्ति थीम पर आयोजित पेन्टिग प्रतियोगिता मेंएस0पी0 द्वारा नशा मुक्ति पर सभी बच्चों द्वारा बनाई गयी आकर्षक एवं जनचेतनात्मक पेन्टिग्स की प्रशंसा की गई, एसपी द्वारा सभी बच्चों की हॉबी जानते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पूजा आर्य, अनिशा रावत आयूष, शिव भविष्य राणा, स्नेहा आर्य, सिमरन राना, आरुष, अनुष्का नेगी, अंकित आर्य, रिद्धिमा भेंटवाल, स्मृति रावत, हार्दिक कंडारी, आदित्य नेगी, सेजशी उनियाल, दीपिका राज, साक्षी आर्य आदि बच्चों पुरस्कृत किया गया।