जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
पुलिस विभाग मे ‘अधिवर्षता की सेवा’ पूर्ण कर सेवानिवृत हुए अ0उ0नि0 बुद्धिराम डोभाल, अ0उ0नि0 भेलू सिंह, अ0उ0नि0 कुन्दन सिंह एवं स्वैच्छिक सेवानिवृत उ0नि0 देवेन्द्र प्रसाद थपलियाल के सेवानिवृत के अवसर पर आज पुलिस लाईन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल मे विदाई समारोह आयोजन कर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।सेवानिवृत समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा सेवानिवृत हुये पुलिस अधिकारियों को सॉल, मेमेटो, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर खुशहाल एवं स्वस्थ सेवानिवृत जीवन की शुभकामनाएं देते हुये भावभीनी विदाई दी गयी। सभी अधिकारियों द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये अहम योगदान की सराहना करते हुये बताया गया कि भविष्य में आपको पुलिस विभाग से सम्बन्धित कोई कार्य हो तो निसंकोच साझा करें, आपकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जायेगा। इस दौरान साथी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी सेवानिवृत अधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट कर सेवानिवृति की शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान सेवानिवृत हुये अधिकारियों द्वारा अपने अनुभव व विचार भी साझा किये गये।उ0नि0 देवेन्द्र थपलियाल मूलरुप से पौडी गढवाल पालकोट के निवासी हैं, एएसआई बुद्धिराम डोभाल टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र रैका, कतियाना के मूल निवासी हैं!
अपर उपनिरीक्षक भेलू सिंह चौहान देहरादून, चकराता जौनसार क्षेत्र के निवासी हैं, वर्ष 1984 में इनके द्वारा बतौर आरक्षी पुलिस विभाग ज्वाइन किया गया, 1996 में वह हे0कानि0, 2017 में एसआई(वी) तथा 2022 में अ0उ0नि0 पद पर प्रोन्नत हुये, उनके द्वारा 40 पीएसी हरिद्वार, 46 पीएसी रुद्रपुर, पौडी गढवाल एवं उत्तरकाशी में अपनी सेवाएं दी गई, वर्तमान में वह यातायात अपर उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे!अपर उपनिरीक्षक कुन्दन सिंह पन्नाई गौचर के मूल निवासी हैं, अपने सेवाकाल मे वह पौड़ी, देहरादून व उत्तरकाशी मे नियुक्त रहे, वर्तमान में वह उत्तरकाशी मुख्यालय में यातायात पुलिस में नियुक्त थे!
विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।