जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
उत्तराखंड चारधाम यात्रा ड्यूटी में तैनात पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी के जवान यात्रियों की सुरक्षा ब्यवस्था हो या ट्रेफिक जाम की समस्या हो हर चुनौती से निपटने को चौबीस घंटे तत्पर हैं !समय समय पर बाहर से आये हुए श्रद्धालुओं के सामान गुम हो जाने पर उसे भी पूरी शिद्द्त व ईमानदारी के साथ खोजकर वापस लौटाना भी इनकी दिनचर्या में बखूबी शामिल है !यहां यमुनोत्री धाम में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेरंगलपुर, तामबरम, चेन्नई निवासी भगाराम का मोबाईल फ़ोन(Vivo) 25 मई 2023 को चारधाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री पैदल मार्ग भैरव मंदिर के आसपास खो गया था, जिस सम्बन्ध मे तीर्थयात्री भगाराम द्वारा चौकी जानकीचट्टी पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। चौकी जानकीचट्टी पर नियुक्त उत्तरकाशी पुलिस के जवान कांस्टेबल जगमोहन सिंह व कांस्टेबल सुनील राणा द्वारा काफ़ी खोजबीन के बाद मोबईल को तलाश कर श्रद्धालु के पते पर कोरियर किया गया। मोबाईल वापस पाकर खुश होकर तीर्थंयात्री द्वारा उत्तराखंड पुलिस के जवानों की प्रशंसा करते हुये आभार प्रकट किया गया।तथा उत्तराखंड पुलिस की ईमानदारी की तारीफ भी की !