अमित नौटियाल
सरीगाड़ /नौगांव
विकासखंड नौगांव के ग्राम कंडारी में श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। वही व्यासपीठ पर पंडित कपिल महाराज शास्त्री विराजमान है। भक्तों पर अमृत वचनों की बौछार करते हैं हुए व्यासपीठ पर विराजमान पंडित पं. महाराज शास्त्री ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं,भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में राजा रघुनाथ की डोली, मां भद्रकाली और छलेस्वर देवता की डोली विराजमान हैं !कथा का आयोजन हुकुम दास के द्वारा किया गया है !
कथा में विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल, जब्बर सिंह चौहान, चमन लाल, प्रधान विमला गौड़, श्याम लाल गौड़, भाजपा नेता महावीर शाह, प्रदीप गौड़, मनोज, सुमारी गौड़ सहित कई श्रोतागण मौजूद रहे।