जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
यमुना घाटी हिन्दू जागृति संघठन ने मांग की है कि करोड़ो हिन्दुओं के आस्था के केंद्र उत्तराखंड में स्थित चार धामों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ के आसपास पचास किलोमीटर की परिधि में गैर हिन्दुओं के लिए प्रवेश पूर्णतः वर्जित होना चाहिए, ताकि यहां की पवित्रता बनी रहे !आज यहां यमुनाघाटी हिन्दू जागृति संघठन के एक प्रतनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी बड़कोट जितेंद्र कुमार के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया !
ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड में स्थित चार धाम करोड़ो हिन्दुओं की आस्था के केंद्र है इनके आसपास पचास किलोमीटर की परिधि में गैर हिन्दुओं (समुदाय विशेष )का प्रवेश पूर्णतः वर्जित होना चाहिए, तथा मांस मदिरा का कारोबार भी उक्त परिधि में प्रतिबंधित किया जाय !सात सूत्रीय ज्ञापन में हिन्दू जागृति संघठन ने मांग की है की लैंड जिहाद से छुटकारे के लिए उत्तराखंड में भू कानून लागू किया जाय, तथा यहां मूलनिवास की अवधि 1960 रखी जाय, बाहर से आने वाले फड़, फेरी ब्यवसाइयों पर पूर्णतः रोक लगाई जाय आदि मांगे शामिल हैं
ज्ञापन देने वालों में यमुना घाटी हिन्दू जागृति सगठन के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज, यशवंत रावत, सोबन राणा, धनवीर रावत, अजय चौहान, चंद्र सिंह, उपेन्द्र असवाल, अरविन्द आदि लोग शामिल थे!