डी पी उनियाल
गजा /टिहरी गढ़वाल
नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा के वार्ड नंबर 4 के निवासी मकान सिंह चौहान व श्रीमती राखी चौहान के पुत्र प्रियांशु चौहान द्वारा आई आई टी में चयन परीक्षा पास करने पर अभिभावकों सहित मां श्रीमती राखी चौहान एवं पिता मकान सिंह चौहान में खुशी की लहर है वहीं खांड खडवाल गांव निवासी वर्तमान वार्ड नंबर 2 नगर पंचायत गजा के अतुल खडवाल सुपुत्र सुरेन्द्र सिंह खडवाल ने जी GEE मेंस के लिए परीक्षा पास की है । प्रियांशु चौहान तथा अतुल खडवाल ने प्रारम्भिक शिक्षा नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक शिखर स्कालर्स एकेडमी गजा में अध्ययन किया है तथा उसके बाद दोनों छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय पौखाल के लिए कक्षा 6 में हुआ था वहीं से इंटर तक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने के बाद प्रियांशु चौहान ने सन् 2022-23 में सुपर 30 कोचिंग सेंटर देहरादून व अतुल ने सुपर 30 कोचिंग सेंटर अल्मोड़ा से एक साल की कोचिंग करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा पास की है । प्रियांशु चौहान इस सबका श्रेय अपनी मां व पिता को देते हैं उनकी मां गृहणी है तथा पिता गजा में रेडिमेड गारमेंट दुकान चलाते हैं।