Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी धर्म बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :छावनी में तब्दील पुरोला में रही तनावपूर्ण शांति, नहीं हो पाई महापंचायत,केशवगिरि महाराज सहित तीन दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार

 

जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी

लाल धान के कटोरे के रूप में अपनी पहचान रखने वाले उत्तरकाशी जनपद का पुरोला नगर आज दिनभर पुलिस की छावनी में तब्दील रहा !समुदाय विशेष के अपराधी किस्म के लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने व लव जेहाद के विरुद्ध आयोजित महापंचायत को तनावपूर्ण शांति के बीच चौबीस घंटे पहले धारा 144 लगाकर रोकने में प्रशासन सफल रहा, जबकि विरोध में यमुनाघाटी के सभी बाजार पूर्णतः बंद रहे !पुलिस ने सड़क पर धरना दे रहे हिन्दू जागृति संघठन के अध्यक्ष केशवगिरि महाराज सहित तीन दर्जन से अधिक हिंदुत्त्ववादी संघठन के लोगों को नौगांव में हिरासत में भी लिया, जिन्हें देर शाम को छोड़ दिया गया !

आज पुरोला में आयोजित होने वाली महापंचायत के मध्यनजर प्रशासन ने बुधवार को ही पुरोला में निषेधज्ञा लागू कर दी थी, तथा पुरोला सहित जनपद की सीमाओं को सील कर दिया था, बाहर से आने वालों पर नगुण, ब्रह्मखाल, डामटा सहित अन्य जगहों पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही थी !पुरोला में कानून ब्यवस्था की जिम्मेद्दारी संभालने के लिए दो सीओ, एक एडिशनल एसपी व तीन सौ से अधिक पुलिस के जवानों को अतिरिक्त तैनात किया गया था, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह व पुरोला के उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा भी मुस्तैदी के साथ क्षेत्र की कानून ब्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे आज गुरुवार को !सुबह होते ही पुरोला के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान नजर आने लगे, बाकि बाजार में पूरी तरह से दुकानें बंद रही,नौगांव, बड़कोट से पुरोला जा रहे यमुनाघाटी हिन्दू जागृति संघठन के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज, ब्यापार मंडल बड़कोट के अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी, नौगांव ब्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, ब्यापार मंडल के जिला महामंत्री सुरेंद्र रावत, धनवीर रावत, दिनेश बेलवाल, तनवीर राणा सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने नौगांव के पास मुंगरा पुल के पास रोक दिया, पुलिस द्वारा रोके जाने पर केशवगिरि महाराज ने वहीं पर बैठकर धरना शुरू कर दिया, तथा जय श्री राम के नारों के साथ समर्थकों सहित धरना स्थल पर ही सभा शुरू कर दी, सड़क पर धरना व सभा की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगने से जाम की स्थिति उतपन्न हो गई, जिस पर पुलिस ने उपजिलाधिकारी बड़कोट व प्रभारी निरीक्षक बड़कोट की उपस्थिति में केशवगिरि महाराज को अन्य समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया !जिन्हें देर शाम को रिहा किया गया, पुरोला में दिनभर तनावपूर्ण शांति रही, लेकिन पुलिस से बचते हुए विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के विकास वर्मा व वीरेंद्र सिंह रावत सहित कुछ कार्यकर्ता खेल स्टेडियम पहुंचे जहाँ से उन्होंने उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्भोदित ज्ञापन दिया, ज्ञापन में बाहरी ब्यक्तियों के कड़ाई के साथ सत्यापन करने व लव जेहाद जैसे कृत्यों को अंजाम देने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की !
पुरोला प्रकरण को देख रहे एडीएम तीर्थपाल सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि पुरोला घटना को लेकर मीडिया एवं सोशल मीडिया में कतई भी भ्रामक सूचना न प्रसारित की जाय। उन्होंने कहा कि भ्रामक सूचना से कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालो को कतई भी बख्शा नही जाएगा। तथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने पुरोला में शांति व्यवस्था बनाने में जनसहयोग से अपील की है।जिनको गिरफ्तार किया गया उनमें यमुनाघाटी हिन्दू जागृति संघठन के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज, यमुनाघाटी ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कबूल चंद पंवार, ब्यापार मंडल बड़कोट के अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी, नौगांव ब्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, ब्यापार मंडल के जिला महामंत्री सुरेंद्र रावत,सेवानिवृत असिस्टेंट कमांडेंट यशवंत रावत, धनवीर रावत, दिनेश बेलवाल, पूर्ण फर्स्वाण, प्रताप रावत, अजय चौहान तनवीर राणा सहित तीन दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं !विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है कि महापंचायत का आयोजन फिर से किया जायेगा !

Related posts

खरादी में द्वितीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव सम्पन्न।

Team Yamunotri Express

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राज्य स्थापना दिवस पर एक दिवसीय विकास मेले का भव्य आयोजन

admin

उत्तरकाशी जिले में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक 76 करोड़ 57 लाख का परिव्यय अनुमोदि…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page