Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

उत्तरकाशी :चिन्यालीसौड़ नगर पालिका द्वारा स्थानीय बोली -भाषा में स्वछता के प्रति किया जा रहा है लोगों को जागरूक

 

 

चिन्यालीसौड़ /उत्तरकाशी

नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में स्थानीय बोली भाषा में स्लोगन का प्रयोग कर लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक किया जा रहा है !उच्च न्यायालय द्वार एवं शहरी विकास विभाग जिला प्रशासन के निर्देशन क्रम में नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में 12 जून 2023 से 18 जून 2023 तक स्वच्छता सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है, जिसमें लोगों स्वच्छता के प्रति एवं कूड़ा करकट इधर उधर न फेकने और गीला सूखा कूड़ा अलग अलग रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है, 12 जून 2023 से लगातार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक वार्डो में प्रतिदिन वार्ड के लोगों एवं पालिका कर्मियों, सभसाद एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यपारियो के साथ मिल कर पालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह पंवार एवं पालिका के सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सफाई के बाद एकत्रित कूड़े को पालिका के ट्रेन्चिंग ग्राउंड पर पालिका के कूड़ा वाहन से ले जाया जाता है,
जिसे कंपैक्ट मशीन द्वारा कंपैक्ट कर विक्रय किया जाता हैं। 12 जून से अब तक 68 बोरे कूड़े को एकत्रित किया गया है जिसे कंपैक्ट मशीन द्वारा कंपैक्ट कर सीली बनाई जाती हैं जिसे उसके बाद विक्रय किया जाता है,साथ ही पालिक द्वारा सभी वार्डो में लोगों को जागरूक करने करने के लिए कूड़ा वाहनों से एवं लॉडस्पीकर से नगर क्षेत्र अंतर्गत लोगों को कूड़े को स्रोत पर पृथक्करण कर गीला कूड़ा व सुखा कूड़ा अलग-अलग रखने एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है !जिसमें पालिका द्वारा स्थानीय भाषा में भी लोगों को वाहन से जागरूक किया जा रहा हैं। साथ ही नालियों एवं सार्वजनिक स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। जागरूकता एवं सफाई अभियान 18 जून 23 तक लगातार चलाया जायेगा ।

Related posts

सन्त निरंकारी मिशन के स्वयंसेवको ने 601 यूनिट रक्त दान किया। पढ़े पूरी खबर…..

admin

उत्तरकाशी:विधायक व डीएम की मौजूदगी में बीडीसी नौगांव की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाये जनसरोकार से जुड़े मुद्दे

admin

बजट में आम जनता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित हो।

admin

You cannot copy content of this page