यमुनोत्री express ब्यूरो
बड़कोट /उत्तरकाशी
यहां पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है !पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुये गत देर रात को उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा स्यानाचट्टी में एक व्यक्ति काली बहादूर पुत्र लाल बहादूर निवासी दसोल, थाना च्रक, कालीकोट नेपाल, उम्र 43 वर्ष को 06 बोतल, 24 अद्धे अवैध अंग्रेजी शराब(सोलमेट ब्लू) के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफतारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बडकोट पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह रावत,हेड कांस्टेबल राजेश कुमार,कांस्टेबल चमन,पीआरडी गौर सिंह आदि शामिल थे ।