जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने कहा कि मानव समाज को स्वस्थ रहना है तो वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण करना जरूरी है, डोभाल आज यहां विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपर यमुना वन प्रभाग की रंवाई रेंज के अंतर्गत ग्राम डण्डालगांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य शांति टम्टा द्वारा आयोजित एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुये!यमुनोत्री विधायक ने कहा कि मानव समाज के अस्तित्व की कल्पना विना पर्यावरण सरंक्षण के नहीं की जा सकती है, हम सबका कर्तब्य बनता है कि पर्यावरण को स्वच्छ व जीवनपयोगी बनाने में अपना योगदान करें !जल, जंगल, जमीन को सुरक्षित रखने के लिए जीवन में जितना हो सके वृक्षारोपण करें !क्षेत्र पंचायत सदस्य समाज सेवी शांति टम्टा ने कार्यक्रम में उपस्थित विधायक, वन कर्मी व सभी ग्रामीणों का आभार ब्यक्त कर पर्यावरण सरंक्षण की शपथ दिलवाई !यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने ग्रामीणों व वनकर्मियों के साथ, देवदार, बांज, भीमल सहित कई प्रजातियों के पौधों का रोपण किया ! इस अवसर पर रेज अधिकारी शुभाष चंद्र घिल्डियाल, वनकर्मी सरदार सिंह रावत, ग्राम प्रधान बेताल सिंह, खंड विकास अधिकारी नौगांव, मनोहर, अंजना, दिवेश, विमला, शीसमा, रीना, सुनीता, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे !
दूसरी ओर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज श्री यमुनोत्री धाम में श्री यमुनोत्री मंदिर समिति, पुरोहित समाज, एनडीआरएफ की टीम एवं मंदिर समिति के सभी सफाईकर्मियों के सहयोग से माँ यमुना की धारा में सफाई अभियान चलाया गया !यमुनोत्री मंदिर समिती के सचिव सुरेश उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुनोत्री धाम में वृहद स्तर पर स्वछता अभियान चलाया गया जिसमें सभी लोगों ने प्रतिभाग किया !